Last Updated: Thursday, April 24, 2014, 16:47
नई दिल्ली : सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने जनवरी से मार्च की तिमाही के दौरान सेंसेक्स की 15 प्रमुख कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई और 6,300 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बंबई शेयर बाजार की 30 प्रमुख कंपनियों की हिस्सेदारी के विश्लेषण के मुताबिक एलआईसी ने सेंसेक्स की 12 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई और 13,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
दो कंपनियों टाटा स्टील और टाटा पावर में एलआईसी की हिस्सेदारी इससे पिछली तिमाही के स्तर पर ही बरकरार रही। पिछली कुछ तिमाहियों से एलआईसी के पास हिंदुस्तान यूनिलीवर की कोई हिस्सेदारी नहीं थी। एलआईसी के पास सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टूब्रो में सबसे अधिक 17 प्रतिशत हिस्सेदारी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 16:47