LIC की जीवन आनंद, जीवन मधुर और जीवन सरल समेत 34 जीवन बीमा पॉलिसियां होंगी बंद

LIC की जीवन आनंद, जीवन मधुर और जीवन सरल समेत 34 जीवन बीमा पॉलिसियां होंगी बंद

नई दिल्ली : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने नए नियामकीय दिशानिर्देशों का अनुपालन करने के लिए जीवन आनंद, जीवन मधुर और जीवन सरल सहित 34 पॉलिसियों की बिक्री बंद करने का निर्णय किया है।

एलआईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये पॉलिसियां दिसंबर में बंद की जा रही हैं क्योंकि ये पॉलिसियां गैर लिंक्ड बीमा उत्पादों, लिंक्ड बीमा उत्पादों व स्वास्थ्य बीमा उत्पादों पर नए नियमनों के प्रावधानों के अनुरूप नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि इन 34 उत्पादों में एलआईसी जीवन अमृत की बिक्री 7 दिसंबर से, जीवन सुरभि की बिक्री 14 दिसंबर से, जबकि दो अन्य पॉलिसियों की बिक्री क्रमश: 21 दिसंबर औक 28 दिसंबर से बंद होगी।

बाकी 28 पॉलिसियां 31 दिसंबर से बंद की जाएंगी। एलआईसी ने पिछले महीने कनवर्टिबल टर्म एश्योरेंस, चिल्ड्रन डिफर्ड एंडोवमेंट एश्योरेंस समेत 14 पॉलिसियों की बिक्री बंद की थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 1, 2013, 19:24

comments powered by Disqus