Last Updated: Friday, November 22, 2013, 18:48

नई दिल्ली : देश की प्रमुख बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने जीवन मित्र तथा अनमोल जीवन सहित 14 पालिसियों की बिक्री बंद कर दी है। इन 14 उत्पादों में एलआईसी 16 नवंबर से कन्वर्टिबल टर्म एश्योरेंस, चिल्ड्रन डेफर्ड एन्डाउमेंट एश्योरेंस जैसी 7 पालिसियों की बिक्री पहले ही बंद कर दी है।
वहीं 5 पालिसियों मसलन जीवन मित्र, जीवन प्रमुख योजना, एलआईसी बीमा अकाउंट एक और दो की बिक्री 23 नवंबर से बंद की जा रही है। वहीं दो पालिसियों न्यू जीवन निधि व अनमोल जीवन एक की बिक्री 30 नवंबर से बंद होगी।
एलआईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इनमें से कई पालिसियां नियामकीय अनुपालन के लिए बंद की जा रही हैं। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने जीवन बीमा उद्योग के लिए नए व्यक्तिगत उत्पाद नियमनों को लागू करने की समयसीमा तीन माह बढ़ाकर 31 दिसंबर की थी।
नए दिशानिर्देशों का मकसद बीमा पालिसियों को अधिक ग्राहक अनुकूल बनाना है।
इरडा ने सर्कुलर में कहा था, ‘‘नियमनों के प्रावधानों के तहत नहीं आने वाले सभी मौजूदा समूह पालिसियों तथा व्यक्तिगत उत्पादों को 1 अगस्त, 2013 तथा 1 जनवरी, 2014 से वापस लिया जाए।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, November 22, 2013, 18:48