Last Updated: Sunday, December 29, 2013, 20:16
नई दिल्ली : नए साल के पहले कुछ महीनों में बीमा कंपनियां 500 नई योजनाएं या पालिसियां लाने की तैयारी में हैं। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) की मंजूरी के बाद 1 जनवरी, 2014 से लागू होने वाले नए दिशानिर्देशों के तहत कंपनियां ये योजनाएं पेश करने जा रही हैं।
नियामक ने नए डिजाइन नियमों के तहत करीब 500 उत्पादों को मंजूरी दी है। जो घरेलू जीवन बीमा कंपनियां पेश करने जा रही हैं। इरडा के एक अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर बीमा कंपनियों ने पहले ही अपने उत्पाद नए सिरे से डिजाइन कर लिये हैं और मंजूरी भी हासिल कर ली है।
इरडा ने पालिसियों को ज्यादा ग्राहक अनुकूल बनाने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नए दिशानिर्देशों में व्यापक तौर पर तीन श्रेणियों के उत्पाद शामिल किए गए हैं। इनमें परंपरागत बीमा योजना, वैरिएबल बीमा योजना और यूनिट आधारित बीमा योजना (यूलिप) शामिल हैं।
बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पहले ही 48 बीमा योजनाओं की बिक्री रोक दी है। इनमें जीवन आनंद, जीवन मधुर और जीवन सरल भी शामिल हैं। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने करीब दो दर्जन नई बीमा योजनाएं पेश करने की तैयारी की है। ये योजनाएं अगले तीन माह में पेश की जाएंगी। रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के सीईओ अनूप राउ ने कहा कि हम 1 जनवरी, 2014 से नए उत्पाद दिशानिर्देशों के अनुरूप 13 से 14 महत्वपूर्ण उत्पादों की बिक्री शुरू करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 29, 2013, 20:16