IPR पर भारत की नई सरकार से बातचीत का अमेरिका को इंतजार

IPR पर भारत की नई सरकार से बातचीत का अमेरिका को इंतजार

वाशिंगटन : अमेरिका भारत में नयी सरकार बनते ही बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) जैसे मामलों पर बातचीत करना चाहती है। यह बात ओबामा सरकार के व्यापार प्रतिनिधि माइक फ्रोमैन ने कही थी।

फ्रोमैन ने मंगलवार को संसद की वित्त समिति के सदस्यों से कहा ‘आप जानते हैं भारत में चुनाव हो रहा है। वहां सरकार बदलने वाली है और हम भारत में नयी सरकार बनते ही उसके साथ इस मामले पर विचार शुरू करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसे हालात में हमें भारत में नव-प्रवर्तन का माहौल बिड़ने की चिंता है।’ उन्होंने कहा ‘हम भारत सरकार के साथ बातचीत में पेटेंट की नीतियों पर अपनी चिंता जाहिर करते रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 2, 2014, 16:45

comments powered by Disqus