Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 21:09

मुंबई: जर्मनी की विमानन कंपनी लुफ्तहंसा ने कहा कि वह भारत में सुपरजंबो विमान एयरबस ए-380 का परिचालन करना चाहती है जिसकी अनुमति लेने के लिए उसने सरकार से संपर्क किया है। लुफ्तहंसा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुछ स्थानीय मार्गों पर सुपरजंबो विमान का प्रस्तावित परिचालन कंपनी की भारतीय विकास योजना का हिस्सा है।
कंपनी के निदेशक (दक्षिण एशिया) वोल्फगैंग विल ने यहां कहा कि हमारी इच्छा कम से कम दो महत्वपूर्ण केंद्रों दिल्ली और मुंबई से सुपरजंबो विमान का परिचालन शुरू करने की है। हमने इस संबंध में सरकार से संपर्क किया है और मुझे लगता है कि आगामी सप्ताहों में मंजूरी मिलनी चाहिए। यदि लुफ्तहंसा को सुपरजंबो विमान उड़ाने की सरकार से मंजूरी मिल जाती है तो वह देश में विश्व के सबसे बड़े यात्री विमान का परिचालन करने वाली तीसरी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन हो जाएगी।
सिंगापुर एयरलाइंस ने पिछले सप्ताह भारत के लिए ए-380 विमान का परिचालन शुरू किया और खाड़ी क्षेत्र की एमिरेट्स की योजना 15 जुलाई से इन विमानों को भारत के लिए उड़ाने की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 4, 2014, 21:09