महानदी कोलफील्ड्स ने 126 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

महानदी कोलफील्ड्स ने 126 कर्मचारियों को किया बर्खास्त

नई दिल्ली : कोल इंडिया की इकाई महानदी कोलफील्ड्स ने आज कहा कि उसने ओडीशा सरकार की एक समिति की सिफारिशों के तहत नियुक्ति शर्तों और प्रावधानों का ‘उल्लंघन’ करने पर 126 कर्मचारियों की सेवायें बर्खास्त कर दी हैं।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया, एमसीएल (महानदी कोलफील्ड) ने 126 कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है और नियुक्ति के नियम, शर्तो का उल्लंघन करने पर उनकी सेवाओं को बर्खास्त कर दिया .. यह कदम ओडीशा के मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाले निगरानी सह समन्वय समिति की सिफारिशों के अनुसार उठाया गया। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इन कर्मचारियों को उनकी जमीन के अधिग्रहण के एवज में कंपनी में भर्ती किया गया था जो न केवल अपने निहित स्वार्थ के लिए कोयला खान परिचालन में व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे बल्कि कंपनी द्वारा काफी पहले इनकी जमीन का अधिग्रहण करने और वर्ष 1995 और वर्ष 2005 के बीच इन्हें नौकरी देने के बावजूद ये लोग हेन्समुल और जलिन्दा गांव में भूमि को खाली करने के लिए तैयार नहीं थे।

उन्होंने कहा कि उन स्थितियों में कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई जरूरी हो गई थी जहां उनके करतब कंपनी के साथ साथ राष्ट्रीय हितों के भी विरद्ध थे। महानदी कोल्फील्ड्स लिमिटेड सबसे नई, लेकिन कोल इंडिया की दूसरी बड़ी कोयला उत्पादक अनुषंगी है। इसका 60 प्रतिशत कोयला उत्पादन तल्चर कोलफील्ड्स की खानों से आता है जो कि देश का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है।

जिन 126 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है उनमे से 71 कर्मचारियों के पास कंपनी के मकान भी हैं। कंपनी ने कहा है कि दिसंबर 2013 तक भूमि गंवाने वाले 11,292 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 23:18

comments powered by Disqus