महिंद्रा ने लॉन्च किया एंट्री लेवेल XUV500, कीमत 10.95 लाख रुपए

महिंद्रा ने लॉन्च किया एंट्री लेवेल XUV500, कीमत 10.95 लाख रुपए

महिंद्रा ने लॉन्च किया एंट्री लेवेल XUV500, कीमत 10.95 लाख रुपएनई दिल्ली : वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने लोकप्रिय स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल एक्सयूवी-500 का एंट्री लेवेल संस्करण आज पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 10.95 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि नया संस्करण डब्ल्यू-4 में 2200 सीसी का डीजल इंजन लगा है जो 140 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। साथ ही यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक व अध्यक्ष (वाहन व कृषि उपकरण) पवन गोयनका ने कहा, इस वाहन को पेश किए जाने के दो साल के भीतर 74,000 वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। एक्सयूवी-500 हमारे सबसे सफल वाहनों में से एक है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी (वाहन प्रभाग) प्रवीण शाह ने कहा, डब्ल्यू-4 माडल आने से एक्सयूवी-500 और अधिक ग्राहकों की पहुंच में आ सकेगा। मौजूदा एक्सयूवी-500 की कीमत 12 लाख रुपये से 14.64 लाख रुपये के बीच है (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 6, 2013, 19:03

comments powered by Disqus