महिन्द्रा रेवा की इलेक्ट्रिक कार 1.7 लाख रुपये हुई सस्ती

महिन्द्रा रेवा की इलेक्ट्रिक कार 1.7 लाख रुपये हुई सस्ती

नई दिल्ली : महिन्द्रा समूह की कंपनी महिन्द्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीकल्स ने आज अपनी इलेक्ट्रिक कार ई2ओ के दाम 1.7 लाख रुपये तक घटा दिए। कंपनी ने एक स्कीम के तहत दाम घटाए हैं। स्कीम में ग्राहक को बैटरी किराए पर लेनी होगी।

महिन्द्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीकल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन मैनी ने कहा कि हालांकि हम अपने उपभोक्ताओं को बैटरी क्षमता की गारंटी देते हैं, अब हमने इसे एक योजना के तहत पेश किया है जिसमें उपभोक्ताओं को मासिक किराया देना होगा। इस योजना के तहत अब उपभोक्ताओं को ‘ऊर्जा शुल्क’ का भुगतान करना होगा जो प्रति माह 2,599 रुपये से शुरू होगा। इससे ग्राहक पांच साल में 50,000 किमी (800 किमी प्रति माह) वाहन चला सकेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ई20ओ का आधार संस्करण 4.99 लाख रुपये में उपलब्ध होगा जो पहले 6.5 लाख रुपये में उपलब्ध था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 18:13

comments powered by Disqus