रेल कर्मचारी जल्दबाजी में हड़ताल पर नहीं जाएं: रेल मंत्री

रेल कर्मचारी जल्दबाजी में हड़ताल पर नहीं जाएं: रेल मंत्री

बेंगलूरु : रेल मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे ने सोमवार को भरोसा जताया कि रेल यूनियनें हड़ताल के संबंध में जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएंगी क्योंकि कर्मचारियों के संबंध में कई मुद्दे हल किए जा चुके हैं। यहां रेल पहिया कारखाने में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में खड़गे ने कहा, हम पहले ही उनकी कई समस्याएं हल कर चुके हैं।

हमने उन्हें 78 दिनों का बोनस दिया है, समूह घ के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद उनके बच्चों को बिना परीक्षा लिए नौकरी दी है। इस तरह के कई मुद्दे सुलझाए गए हैं।

उन्होंने कहा, सभी मुद्दों को एक बार में कोई भी नहीं हल कर सकता। वे (यूनियनें) बुद्धिमान हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि वे जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएंगे। उल्लेखनीय है कि रेलवे की यूनियनें अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने पर विचार कर रही हैं। एक यूनियन तो अपने सदस्यों के बीच डाक के जरिए मत ले रही है कि हड़ताल पर जाएं या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 7, 2014, 11:00

comments powered by Disqus