महंगाई कम करेगी इस बार आम की मिठास

महंगाई कम करेगी इस बार आम की मिठास

महंगाई कम करेगी इस बार आम की मिठास  नई दिल्ली: उद्योग संगठन एसोचेम ने मंगलवार को कहा कि इस वर्ष आम और महंगा हो सकता है क्योंकि देश के कुल आम उत्पादन में 20 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। कमी का कारण पिछले महीने बेमौसम बरसात के कारण कुछ राज्यों में फसल का बर्बाद होना है।

इसमें कहा गया है कि संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, बांग्लादेश और अन्य देशों से बढ़ते निर्यात आर्डर के कारण घरेलू उपभोक्ताओं को आम की उपलब्धता की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

एसोचेम के महासचिव डी एस रावत ने चेम्बर के अध्ययन को जारी करते हुए कहा, `भारत भर में आम का उत्पादन करीब 15 से 20 प्रतिशत कम होने की संभावना है जो पिछले वर्ष 1.8 करोड़ टन था और निर्यात भी कम रहने की संभावना है।` अध्ययन में कहा गया है कि अनुमान है कि आम की करीब 50 प्रतिशत फसल प्रभावित हुई। मार्च के आरंभ में बेमौसम बरसात के कारण आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में फलों को भी नुकसान हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 15, 2014, 18:13

comments powered by Disqus