मनमोहन सिंह मंगलवार को करेंगे गैस सम्मेलन का उद्घाटन

मनमोहन सिंह मंगलवार को करेंगे गैस सम्मेलन का उद्घाटन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को यहां 8वें एशिया गैस साझीदारी सम्मेलन (एजीपीएस) उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन गेल इंडिया और उद्योग मंडल फिक्की द्वारा किया जा रहा है।

गेल ने एक बयान में कहा कि 8वें एजीपीएस में दुनियाभर के उद्योगपति भाग लेंगे। इसमें 16 देशों से 46 से अधिक वक्ताओं और 800 से अधिक प्रतिनिधिमंडलों के भाग लेने की संभावना है। विदेशी मेहमानों में तुर्कमेनिस्तान के तेल व गैस उद्योग एवं खनिज संसाधन मंत्री मुहम्मतनूर हलीलव शामिल हैं। दो दिवसीय इस सम्मेलन में छह कारोबारी सत्र होंगे और एक विशेष सत्र होगा।

उद्घाटन सत्र के बाद आयोजित होने वाले सत्र की अध्यक्षता पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली करेंगे और इसमें हलीलव वक्ता होंगे। इनके अलावा, पेट्रोलियम सचिव विवेक राय, अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी की कार्यकारी निदेशक मारिया वान डेर होइवेन और अंतरराष्ट्रीय गैस संघ के अध्यक्ष जेरोम फेरियर व्याख्यान देंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 2, 2013, 09:35

comments powered by Disqus