Last Updated: Monday, November 18, 2013, 23:15
फ्रैंकफर्ट : यूरोप के बैंकिंग नियामक के प्रमुख ने सोमवार को एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि कई यूरोपीय बैंक वित्तीय संकट झेल गए।
यूरोपीयन बैंकिंग अथारिटी के प्रमुख एंद्रिया एनरिया ने दैनिक अखबार फ्रैंकफर्टर एलजेमीन जेइतुंग को बताया, ‘‘ मैं इस बात से सहमत हूं कि कुछ ही बैंक बंद हुए और बाजार से गायब हुए। अमेरिका में करीब 500 के मुकाबले महज 40 (गायब हुए)।’’
यूरोपीय बैंकिंग अथारिटी ने हाल के वर्षों में यूरोपीय बैंकों के लिए दबाव के परीक्षण की शृंखला चलाई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 18, 2013, 23:15