लोगों के पास बैंक खाता न होना शर्मनाक : राजन

लोगों के पास बैंक खाता न होना शर्मनाक : राजन

पुणे : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि यह शर्म की बात है कि भारत में कई लोगों के पास बैंक खाते नहीं हैं। राजन ने केवाईसी नियमों को और आसान बनाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘क्या हम सुरक्षा के साथ समझौता किए बगैर केवाईसी को बेहतर बना सकते हैं। इस पर हमें विचार करने की जरूरत है। हमें कुछ नया करना होगा।’ यहां नेशनल इंस्टिट्यूट आफ बैंक मैनेजमेंट के 10वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राजन ने अपने पूर्व के गवर्नर का हवाला दिया जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद एक बैंक खाता खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मीडिया रपटों के मुताबिक, डी. सुब्बाराव सेवानिवृत्ति के बाद हैदराबाद में बस गए जहां उन्हें बैंक खाता खुलवाने में इसलिए समस्याओं का सामना करना पड़ा क्योंकि वह आवास प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करा सके। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 21:15

comments powered by Disqus