Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 12:09
नई दिल्ली : ओएनजीसी के नेतृत्व में सेंसेक्स की शीर्ष 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 1,46,741 करोड़ रुपये बढ़ा।
शेयर बाजार में पिछले सप्ताह मजबूती का दौर रहा जिसमें सेंसेक्स ने 4.87 प्रतिशत या 1,179.12 अंक की तेजी दर्ज की। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में दर्ज आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज हुई जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, एसबीआई और एलएंडटी शामिल हैं।
ओएनजीसी ने शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक लाभ दर्ज किया। उसका बाजार मूल्यांकन 73,363.33 करोड़ रुपये बढ़कर 3,96,974.74 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन सप्ताह में कंपनी के शेयर में 22.67 प्रतिशत की उछाल आई।
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 17,731.12 करोड़ रुपये बढ़कर 3,62,015.53 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एसबीआई का मूल्यांकन 14,203.56 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 2,03,974.97 करोड़ रुपये हो गया।
लार्सन एंड टुब्रो का बाजार मूल्यांकन 12,965.17 करोड़ रुपये बढ़कर 1,56,611.55 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 12,537.99 करोड़ रुपये बढ़कर 2,46,969.85 करोड़ रुपये हो गया।
इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,364.98 करोड़ रुपये बढ़कर 1,71,292.04 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,227.31 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,96,215.21 करोड़ रुपये व इन्फोसिस का 3,347.8 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 1,72,259.37 करोड़ रुपये हो गया।
इनके उलट टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 11,781.75 करोड़ रुपये घटकर 4,08,208.70 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 3,618.7 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,67,982.50 करोड़ रुपये पर आ गया।
शीर्ष दस कंपनियों की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, कोल इंडिया, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक व लार्सन एंड टुब्रो का स्थान रहा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 8, 2014, 12:09