FII प्रवाह से सेंसेक्स, निफ्टी फिर नई रिकार्ड ऊंचाई पर

FII प्रवाह से सेंसेक्स, निफ्टी फिर नई रिकार्ड ऊंचाई पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज लगातार चौथे दिन जारी रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बैंकिंग व तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 119.07 अंक की बढ़ोतरी के साथ नई रिकार्ड ऊंचाई 22,214.37 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.35 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए सर्वकालिक उच्च स्तर 6,641.75 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 22,307.74 अंक व निफ्टी ने 6,673.95 अंक का नया स्तर भी छुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि एफआईआई लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी पिछले चार सत्रों में रिकार्ड स्तर छू चुके हैं। सेबी के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने आज 17.12 करोड़ डालर के शेयरों की लिवाली की।

ब्रोकरों ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रख डेरिवेटिव खंड में निपटान के आखिरी दिन भागीदारों द्वारा बकाया सौदों को निपटाने से भी बाजार की धारणा को बल मिला। बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एसबीआई का शेयर 4.04 प्रतिशत चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को म्यामां में दो अपतटीय उत्खनन ब्लॉक मिलने की खबर से कंपनी के शेयर में 1.34 प्रतिशत की तेजी आई। भारती एयरटेल का शेयर 4 प्रतिशत चढ़ गया।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में 20 के शेयर लाभ में रहे। आईटी, वाहन व धातु कंपनियों के शेयरों में नुकसान से सेंसेक्स का लाभ सीमित रह गया। सेसा स्टरलाइट में 1.86 प्रतिशत व इन्फोसिस में 0.50 प्रतिशत का नुकसान रहा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 27, 2014, 16:53

comments powered by Disqus