Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 18:52
नई दिल्ली : बीते सप्ताह के सकारात्मक संकेतों से सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के रख के साथ खुल सकता है। हालांकि विभिन्न राज्यों के चुनावी नतीजों तथा संसद सत्र से पहले बाजार में सतर्कता का रख रहेगा। संसद सत्र 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इसके अलावा निवेशकों की निगाह वाहन कंपनियों के नवंबर माह के बिक्री आंकड़ों पर रहेगी। निकट भविष्य में विदेशी संस्थागत निवेशकों, वैश्विक संकेतों तथा रपये के उतार-चढ़ाव से बाजार को दिशा मिलेगी। रेलिगेयर सिक्योरिटीज के खुदरा वितरण के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, सोमवार को बाजार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा। लिवाली के लिए निवेशक निजी क्षेत्र के कुछ बैंकों के शेयर खरीद सकते हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर चार साल के निचले स्तर पर पहुंच गई थी। दूसरी तिमाही में वृद्धि दर उम्मीद से बेहतर यानी 4.8 प्रतिशत रही है।
आरकेएसवी के सह-संस्थापक रघु कुमार ने कहा, जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं जिससे शेयर बाजार और रपये में मजबूती आ सकती है। इससे रिजर्व बैंक भविष्य में जरूरत होने पर ब्याज दरों में कुछ बढ़ोतरी कर सकता है।
पांच राज्यों छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, मिजोरम तथा राजस्थान के चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट 4 दिसंबर को पड़ेंगे। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 574.54 अंक चढ़ा। इससे पिछले लगातार 3 सप्ताहों में सेंसेक्स में गिरावट आई थी। बीते महीने विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 8,000 करोड़ रुपये (1.3 अरब डॉलर) का निवेश किया। इस तरह 2013 में अभी तक घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का निवेश 97,000 करोड़ रुपये (17.5 अरब डॉलर) पर पहुंच गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 18:52