Last Updated: Sunday, February 23, 2014, 12:16
मुंबई : विशेषज्ञों ने सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में उतार चढ़ाव रहने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि कारोबारियों द्वारा वायदा एवं विकल्प सौदे समेटने और सप्ताह के दौरान सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े आने के बाद बाजार में हलचल बढ़ सकती है।
सप्ताह के दौरान 28 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े आने हैं। इससे आर्थिक वृद्धि के बारे में कारोबारी आगे का अनुमान लगाते हुये सौदे करेंगे। इन आंकड़ों में विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश और वैश्विक संकेत भी दिखेंगे। महाशिवरात्रि के मौके पर 27 फरवरी को शेयर बाजार बंद रहेंगे।
प्रमुख ब्रोकरेज फर्म शेरखान ने अपने शोध परिपत्र में कहा, `आने वाले सप्ताह में, फरवरी माह के वायदा एवं विकल्प खंड के अनुबंधों की समयसीमा समाप्ति को देखते हुए शेयर बाजार में उतार चढ़ाव रह सकता है।` फरवरी माह के वायदा एवं विकल्प खंड के अनुबंधों की समयसीमा की समाप्ति बुधवार, 26 फरवरी 2014 को हो रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के वालेटाइल इंडेक्स. इंडिया वीआईएक्स. में वायदा कारोबार बुधवार 26 फरवरी 2014 को शुरू होगा।
समान नजरिया दोहराते हुए कोटक सिक्योरिटीज के प्राइवेट क्लायंट ग्रुप रिसर्च के प्रमुख. दीपेन शाह ने कहा, टअगले सप्ताह वायदा एवं विकल्प खंड के अनुबंधों की समयसीमा की समाप्ति बाजार में कुछ और उतार चढ़ाव पैदा कर सकता हैं इससे आगे हमारा मानना है कि बाजार का कारोबार सीमित दायरे में रहेगा जहां कोई तात्कालिक उत्प्रेरक नहीं होगा।`
शाह ने कहा कि मध्यावधि में राजनीतिक घटनाक्रमों के नतीजे अथवा कोई वैश्विक विकासक्रम महत्वपूर्ण उत्प्रेरक साबित हो सकते हैं। अगले महीने मुद्रास्फीति और आईआईपी आंकड़ों का भारतीय रिजर्व बैंक की अगली नीतिगत बैठक पर प्रभाव हो सकता है।
इस सप्ताह आटोमोबाइल कंपनियां फरवरी 2014 के अपने मासिक बिक्री आंकड़ों को शनिवार, 1 मार्च 2014 से पेश करना शुर करेंगी इसलिए आटोमोबाइल कंपनियांे के शेयर निवेशकों की ध्यान का केन्द्र होंगी।
पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 333.93 अंक की तेजी दर्शाता बंद हुआ जो अंतरिम बजट की घोषणाओं को लेकर आशान्वित दिखा। पिछले तीन सप्ताह में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 64 अंक अथवा 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,155.45 अंक पर बंद हुआ (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 23, 2014, 12:16