FII निवेश का रुझान और GDP में वृद्धि के आंकड़े से तय होगी बाजार की चाल

FII निवेश का रुझान और GDP में वृद्धि के आंकड़े से तय होगी बाजार की चाल

नई दिल्ली : शेयर बाजार विशेषज्ञों ने कहा है कि अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के आर्थिक वृद्धि के कमजोर आंकड़े, विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश रख और वैश्विक संकेत नये सप्ताह में शेयर कारोबार का रख तय करेंगे।

फरवरी महीने के आटो कंपनियों के बिक्री आंकड़ों की घोषणाओं को देखते हुए आटो क्षेत्र के शेयर निवेशकों की निगाह में होंगे। फरवरी माह में कारों की बिक्री अपेक्षाकृत अच्छी रही है। मारति और हुंदै की बिक्री बढ़ी है हालांकि, टाटा और महिन्द्रा के बिक्री आंकड़े एक साल पहले फरवरी के आंकड़ों से नीचे रहे हैं।

रेलीगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड के खुदरा वितरण क्षेत्र के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा कि राजकोषीय घाटा तथा सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर के आंकड़े को लेकर निवेशकों की प्रतिक्रिया सोमवार को देखने को मिलेगी। अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि उम्मीद से कम यानी 4.7 प्रतिशत रही जिसे देखते हुये वर्ष 2013.14 में जीडीपी वृद्धि 4.9 प्रतिशत होना कठिन दिखने लगा है।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के उम्मीद से कहीं धीमी गति से बढ़ने के बाद सप्ताह की शुरआत में शेयर बाजार में कारोबार का रख सतर्कतापूर्ण हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 2, 2014, 13:08

comments powered by Disqus