मंत्रियों के चयन से उत्साहित नहीं है बाजार: क्रेडिट सुईस

मंत्रियों के चयन से उत्साहित नहीं है बाजार: क्रेडिट सुईस

नई दिल्ली : नई सरकार द्वारा कामकाज संभालने के बीच वित्तीय सेवा क्षेत्र की वैश्विक कंपनी क्रेडिट सुईस ने कहा है कि मंत्रियों के चयन से बाजार कम उत्साहित हुआ है। विशेषकर यह देखते हुए कि बाजार को मंत्रिमंडल में पेशेवरों की नियुक्ति की उम्मीद थी।

क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेशकों में यह धारणा थी कि मंत्रिपरिषद में पेशेवरों व प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों को जगह मिलेगी। इसके अलावा नए सहयोगियों तथा मंत्रालयों के विलय को लेकर भी उम्मीद थी।

क्रेडिट सुईस ने कहा, हमारा मानना है कि इस पहले घटनाक्रम में बदलाव से बाजार की उम्मीदों पर असर पड़ा है। हालांकि इसके बावजूद सकारात्मक रख अभी भी बाजार में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार अगले छह महीनों के दौरान आने वाली खबरों से दिशा तय करेगा।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 21:26

comments powered by Disqus