मारुति, महिंद्रा और Hyundai ने घटाए कारों के दाम

मारुति, महिंद्रा और Hyundai ने घटाए कारों के दाम

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और हुंदै मोटर इंडिया ने अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपनी कारों के दाम आज घटा दिए। इन कंपनियों के अलावा होंडा कार्स इंडिया, फाक्सवैगन, महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं फिएट ने भी कीमतों में कमी करने की घोषणा की है।

जहां मारुति सुजुकी ने अपने सभी माडलों के दाम में 8,502 रुपये से 30,984 रुपये के बीच कमी की है, वहीं हुंदै ने कीमतों में 10,000 रुपये से लेकर 1,35,300 रुपये तक की कमी की है। मारुति सुजुकी ने एक बयान जारी कर कहा, उत्पाद शुल्क में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है। कंपनी ने एंट्री लेवेल आल्टो की कीमत 8,502 रुपये और एसएक्स4 सेडान की कीमत 30,984 रुपये घटा दी है।

फाक्सवैगन ने भारत में अपनी कारों के दाम में 14,500 रुपये से लेकर 51,000 रपये तक की कमी की है। पोलो की कीमत में 18,000 र से 31,000 रपये तक की कमी की गई है, जबकि वेंटो की कीमत में 14,500 रुपए से लेकर 27,000 रुपये तक की कमी की गई है। प्रीमियम जेटा सेडान 38,000 रुपये से 51,000 रुपये तक सस्ती हो गई है।

महिंद्रा ने कहा कि उसके यात्री वाहनों के दाम में 13,000 रुपये और 49,000 रुपये के बीच कमी की जा रही है। महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम एसयूवी रेक्स्टान की कीमत 92,000 रुपये तक घटा दी है। इतालवी कार कंपनी फिएट ने कहा कि उसकी कारें 8,000 रुपये से 12,000 रुपये तक सस्ती हो जाएंगी। कंपनी भारत में पुंतो व लीनिया माडल बेचती है।

होंडा कार्स इंडिया ने अपने सभी माडलों के दाम 44,741 रुपये तक घटाने की घोषणा की है। जर्मन कार कंपनी आडी और मर्सिडीज बेंज ने अपनी कारों के दाम 17 फरवरी को ही घटा दिए थे, जबकि निसान मोटर इंडिया ने 18 फरवरी से अपने वाहनों के दाम छह प्रतिशत तक घटा दिए। (एजेंसी)



First Published: Wednesday, February 19, 2014, 19:12

comments powered by Disqus