Last Updated: Monday, October 7, 2013, 19:08

नई दिल्ली : कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को आल्टो 800 का ‘वषर्गांठ’ माडल पेश किया। इसकी कीमत 3.12 लाख रुपए से शुरू होगी।
यह माडल आल्टो 800 के एक साल पूरे होने के मौके पर पेश किया गया है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के उपाध्यक्ष (विपणन) मनोहर भाट ने कहा ‘आल्टो पहले दिन से भारत की चहेती कार रही है। वषर्गांठ संस्करण के जरिए हम इस त्योहारी मौसम में ग्राहकों के साथ अपनी सफलता बांटना चाहते हैं।’
अक्तूबर 2012 में पेश करने के बाद एमएसआई एक साल में दो लाख आल्टो 800 बेच चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 7, 2013, 19:08