Last Updated: Monday, December 2, 2013, 14:24
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नवंबर माह के दौरान कुल 92,140 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी माह में हुई कारों की बिक्री से 10.7 फीसदी कम है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने कुल 1,03,200 कारों की बिक्री की थी।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नवंबर माह के दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 85,510 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी माह से 5.9 फीसदी कम है। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 90,882 कारों की बिक्री की थी।
नवंबर माह के दौरान कंपनी की छोटी कारों की बिक्री 38,040 रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 36,679 कारें रहीं थी। कंपनी की छोटी कारों में मारति 800, अल्टो, ए-स्टार और वैगन-आर शामिल हैं।
इसी प्रकार आलोच्य माह के दौरान कंपनी की कांपैक्ट कारों की बिक्री भी 24 फीसदी घटकर 18,122 वाहन पर आ गयी, जो पिछले साल इसी माह में 23,849 वाहन थी। इस खंड में स्विफ्ट, एस्टिलो और रिट्ज जैसे मॉडल आते हैं।
इसी माह में कंपनी की सेडान डिजायर की बिक्री 13.2 फीसदी बढ़कर 15,286 वाहन पर पहुंच गयी, जो पिछले साल इसी माह में 13,502 वाहन थी। नवंबर में कंपनी की मध्यम आकार वाली कार एसएक्स 4 की बिक्री में 71.1 फीसदी गिरावट दर्ज की गयी, और यह घटकर 200 इकाई पर आ गयी, जो पिछले साल इसी माह में 692 वाहन थी।
इसी प्रकार कंपनी के अर्टिगा, ग्रांड विरारा और जिप्सी की बिक्री भी 21.5 फीसद घटकर 5,840 पर आ गयी, जो तुलनात्मक अवधि में 7,439 वाहन थी। नवंबर में कंपनी की वैन ओमिनी और ईको बिक्री 7.3 फीसदी घटकर 8,021 पर आ गयी, जो पिछले साल इसी माह में 8,650 वाहन थी। नवंबर में कंपनी के वाहनों का निर्यात भी 46.2 फीसदी घटकर 6,630 वाहन पर आ गया, जबकि पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 12,318 वाहनों का निर्यात किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 2, 2013, 14:24