गुजरात में 10,500 करोड़ रु. बचा सकती है मारुति

गुजरात में 10,500 करोड़ रु. बचा सकती है मारुति

नई दिल्ली : सुजुकी मोटर कारपोरेशन को गुजरात में संयंत्र लगाने देने पर सहमति देने वाली मारुति सुजुकी को संयंत्र में निवेश नहीं करने से 15 साल में करीब 10,500 करोड़ रुपये की बचत होने की उम्मीद है। सुजुकी मोटर कार्प, मारति सुजुकी की मूल कंपनी है।

विवादास्पद गुजरात संयंत्र के संबंध में बंबई शेयर बाजार को दी एक प्रस्तुति में कंपनी ने कहा कि उसने सुजुकी मोटर कारपोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी सुजुकी मोटर गुजरात के साथ एक ठेका विनिर्माण समझौता करने का प्रस्ताव किया है।

कंपनी ने कहा, ‘ यह समझौता 15 साल के लिए होगा और स्वत: ही इसके अगले 15 साल के लिए बढ़ जाएगा बशर्ते दोनों पक्ष पारस्परिक तौर पर इसे समाप्त करने पर सहमत न हों।’ मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा, ‘ इससे ठेका विनिर्माण समझौते के शुरुआती 15 साल के दौरान सालाना 8.5 प्रतिशत के कर उपरांत रिटर्न को ध्यान में रखते हुए गुजरात में निवेश की बचत से करीब 10,500 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, June 6, 2014, 20:50

comments powered by Disqus