Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 15:12

ग्रेटर नोएडा : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने यहां 12वें ऑटो एक्स्पो में गुरुवार को अपनी नई कंपैक्ट कार सिलेरियो लांच की। इसकी कीमत 3.90 लाख रुपये से 4.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा ने कहा कि मारुति सुजुकी हमेशा ऐसी कार पेश करने में यकीन रखता है, जो भारत में प्रौद्योगिकी, स्टाइल और कीमत का एक नया मानक तय करे। उन्होंने कहा कि सिलेरियो एक नया उदाहरण है, जिसने पहली बार कंपैक्ट कार खंड में ऑटो गियर शिफ्ट प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया है। कंपनी के मुताबिक कार की माइलेज 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 15:12