मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ तिगुना होकर 670 करोड़ पहुंचा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ तिगुना होकर 670 करोड़ पहुंचा

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने आज कहा कि 30 सितंबर, 2013 को समाप्त हुई तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 670.23 करोड़ रुपये पहुंच गया जो एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में तिगुना है। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 227.45 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था।

मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के निष्पादन को बीते साल की दूसरी तिमाही में श्रमिक समस्या के चलते काम लाभ के संदर्भ में देखा जाना चाहिए। मानेसर में यह समस्या हुई थी। कंपनी ने कहा कि अधिक स्थानीय कल-पुर्जे का इस्तेमाल एवं कंपनी द्वारा लागत कटौती के उपाय अपनाने से समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध लाभ में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। इसके अलावा, विदेशी मुद्रा विनिमय दर का भी कुल मिलाकर सकारात्मक असर पड़ा।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की शुद्ध बिक्री 10,211.83 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,070.11 करोड़ रुपये थी। इस दौरान, कारों की बिक्री 19.6 प्रतिशत बढ़कर 2,75,586 इकाइयों की रही जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,30,376 इकाइयों की थी।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में गुड़गांव में नया डीजल इंजन संयंत्र और मानेसर में तीसरी असेंबली इकाई चालू हुई। इससे, वाहनों की असेंबली के मामले में कंपनी की कुल क्षमता सालाना 15 लाख वाहनों पर पहुंच गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 18:35

comments powered by Disqus