मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ 36 फीसदी बढ़ा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ 36 फीसदी बढ़ा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ 36 फीसदी बढ़ानई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 681.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही में कमाये गये मुनाफ से 35.87 फीसद अधिक है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पिछले वर्ष इसी तिमाही में उसे 501.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी के अनुसार अक्तूबर से दिसंबर 2013 की आलोच्य तिमाही में हालांकि, कंपनी का बिक्री कारोबार 3.07 फीसद गिरावट के साथ 10,619.68 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 10,956.95 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर कल-पुर्जों की ज्यादा उपलब्धता, विदेशी मुद्रा विनिमय दर अनुकूल रहने और लागत कम करने के उपायों से कंपनी के लाभ में बढ़ोतरी हुयी। वाहन संख्या के लिहाज से दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी की बिक्री 4.41 फीसद घटकर 2,88,151 वाहन रह गयी, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की 3,01,453 कारें बिकीं थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने आज निर्णय किया कि गुजरात में सुजुकी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी द्वारा किया जाएगा। मारति सुजुकी यह निवेश नहीं करेगी। सुजुकी मोटर कारपोरेशन के चेयरमैन ओसामु सुजुकी ने कहा कि कंपनी का नाम सुजुकी मोटर गुजरात प्रा. लिमिटेड होगा और इसकी शुरुआत 100 करोड़ रुपये की पूंजी से की जायेगी। कंपनी सूचीबद्ध नहीं होगी और इसकी स्थापना अप्रैल में कर दी जायेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 28, 2014, 15:49

comments powered by Disqus