फरवरी में मारुति कारों की बिक्री में मामूली गिरावट

फरवरी में मारुति कारों की बिक्री में मामूली गिरावट

नई दिल्ली : देश की विशालतम कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री फरवरी में मामूली गिरावट के साथ 1,09,104 कारों की रह गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने कुल 1,09,567 कारें बेची थीं। कंपनी ने बताया कि आलोच्य माह में उसकी घरेलू कार बिक्री 1.8 फीसदी बढ़कर 99,758 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 97,955 कार थी।

फरवरी में कंपनी की छोटी कारों जैसे एम800, अल्टो, ए-स्टार और वैगन-आर की बिक्री में 9.6 फीसदी की गिरावट के साथ 37,342 रह गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने कुल 41,311 छोटी कारें बेची थीं। इसी प्रकार कंपनी के काम्पैक्ट कारों (स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज) की बिक्री 19.4 फीसदी की तेजी के साथ 28,672 पर पहुंच गई, जो पिछले साल के समान माह में 24,021 कारें बिकी थीं।

कंपनी की लोकप्रिय कार डिजायर की बिक्री भी मामूली बढ़ोतरी के साथ 18,353 पर पहुंच गई, जो बिक्री पिछले साल के इसी माह में 18,316 थी। मध्यम आकार वाली सेडान एसएक्स4 की बिक्री में 6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी और यह पिछले साल के 215 के मुकाबले बढ़कर 228 पर पहुंच गयीं। इस माह के दौरान कंपनी की सेडान किजाशी की कोई बिक्री नहीं हुयी।

इसी प्रकार कंपनी के बहुउद्देशीय वाहन जिप्सी, ग्राड विटारा और एर्तिगा की बिक्री 12.2 फीसदी की गिरावट के साथ 5,231 पर आ गई, जो पिछले साल के इसी माह में 5,957 थी। फरवरी माह में वैन बिक्री के मामले में ओमनी एवं ईको की बिक्री 22.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी और यह बढ़कर 9,932 पर पहुंच गई, जो पिछले साल के इसी माह में 8,133 पर थी। समीक्षाधीन माह में कंपनी का कुल निर्यात भी 19.5 फीसदी की गिरावट के साथ 9,346 रह गया, जो पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने कुल 11,612 कारों का निर्यात किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 1, 2014, 20:34

comments powered by Disqus