Last Updated: Saturday, February 1, 2014, 15:54
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने जनवरी माह में 1,02,416 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 10.3 फीसद कम है।
कंपनी ने पिछले साल के जनवरी में 1,14,205 कारें बेचीं थी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि जनवरी में उसकी घरेलू कार बिक्री 6.3 फीसद गिरावट के साथ 96,569 वाहन रह गई, जो पिछले साल इसी माह में 1,03,026 वाहन रही थी।
कंपनी ने बताया कि इस माह उसकी छोटी कारों, जिसके तहत एम800, आल्टो, ए-स्टार और वैगन-आर आती हैं, की बिक्री 17 फीसद घटकर 38,565 वाहन रह गयी। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने कुल 46,479 छोटी कारें बेचीं थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 1, 2014, 15:54