Last Updated: Friday, February 7, 2014, 21:33

हैदराबाद : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारति सुजुकी इंडिया के शुरुआती दिनों में जबरदस्त लोकप्रिय रही कार मारति-800 अब बीते जमाने की बात हो जाएगी। कंपनी ने इस माडल का उत्पादन बंद कर दिया है। मारति-800 ने लाखों मध्यम वर्गीय परिवारों का कार की सवारी करने का सपना पूरा किया है।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक सीवी रमन ने कहा, यद्यपि कार का उत्पादन बंद कर दिया गया है, इसके कल-पुर्जे अगले 8-10 साल तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘18 जनवरी को हमने मारुति-800 का उत्पादन पूरी तरह से बंद कर दिया।’ उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अप्रैल, 2010 से ही हैदराबाद, बेंगलूर, कानपुर, पुणे सहित 13 शहरों में मारति-800 की बिक्री बंद कर रखी है।
कंपनी ने 80 के दशक की शुरुआत में मारुति-800 को करीब 50,000 रुपए की कीमत में पेश किया था जो अब 2.35 लाख रुपए से अधिक की कीमत में उपलब्ध है।
रमन ने कहा, ‘डीलर स्तर पर मारुति-800 की कुछ कारें हो सकती हैं, लेकिन मुझे वास्तविक संख्या नहीं मालूम।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 7, 2014, 21:33