मारुति ने 1,03,311 अर्टिगा, स्विफ्ट कारें वापस मंगाईं

मारुति ने 1,03,311 अर्टिगा, स्विफ्ट कारें वापस मंगाईं

मारुति ने 1,03,311 अर्टिगा, स्विफ्ट कारें वापस मंगाईं नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने 12 नवंबर, 2013 से 4 फरवरी, 2014 के दौरान विनिर्मित अर्टिगा, स्विफ्ट व डिजायर मॉडलों की 1,03,311 कारें बाजार से वापस मंगाई हैं। कंपनी इन वाहनों में खराब फ्यूल फिलर नेक (ईंधन की टंकी की नली) बदलेगी।

खराबी दुरस्त करने के लिए वाहन वापस मंगाने के ममले में यह इस कंपनी से सबंधित सबसे बड़ा आंकड़ा है।

कंपनी 42,481 डिजायर, 47,237 स्विफ्ट व 13,593 अर्टिगा वापस ले रही है। कंपनी ने बयान में कहा है, ‘यह प्रक्रिया सिर्फ बताए गई समयावधि के वाहनों के लिए है और इसके दायरे में कंपनी के अन्य वाहन नहीं आएंगे।’ कंपनी ने वाहनों का बाजार से वापस मंगाने की वजहों का खुलासा करते हुए कहा कि संबंधित खामी के कारण इन वाहनों में ईंधन की बदबू और कुछ परिस्थितियों में ईंधन लीकेज की समस्या हो सकती है। ऐसा उस स्थिति में होगा जबकि ‘आटो कटआफ स्तर’ से ऊपर ईंधन भर जाएगा।

कंपनी ने कहा है कि मारुति के डीलर इस अवधि में बिके वाहनों के मालिकों से संपर्क करेंगे और ईंधन की टंकी की नली बदली जाएगी। नए फ्यूल फिलर नेक डीलरों की वर्कशॉप पर भेजे जा रहे हैं।

मारुति ने कहा कि इस गड़बड़ी से प्रभावित वाहनों की संख्या को देखते हुए कंपनी डीलरों की वर्कशॉप पर उचित मात्रा में कलपुर्जे उपलब्ध करा रही है। उसके बाद ही उपभोक्ताओं को अपने वाहनों के साथ आने को कहा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 11, 2014, 17:21

comments powered by Disqus