आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान: मायाराम

आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान: मायाराम

मुंबई : वित्त सचिव अरविंद मायाराम ने शुक्रवार को कहा कि मजबूत वृहत आर्थिक तत्वों के कारण आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 5.5 प्रतिशत रह सकती है।

मायाराम ने यहां एक पुरस्कार कार्यक्रम में कहा, ‘‘वृद्धि दर पटरी पर आने जा रही है क्योंकि हमारी बुनियाद मजबूत हैं और वृहत आर्थिक मानक पूरी तरह नियंत्रण में हैं। चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर करीब 5.5 प्रतिशत तथा अगले साल 6 प्रतिशत से अधिक रहनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के आने वाले समय में उच्च वृद्धि के रास्ते पर लौटने की उम्मीद है।

नवनियुक्त वित्त सचिव ने कहा कि मुद्रास्फीति लगातार चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन अल-नीनो का मुद्रास्फीति पर पड़ने वाले प्रभाव पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति चिंता का कारण है। मैं अल-नीनो के बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा है।’’ मौसम विभाग के अनुसार देश में इस साल मानसून सामान्य से कम रह सकता है और मानसून के दौरान अल-नीनो की संभावना 60 प्रतिशत है।

सोने के आयात पर प्रतिबंध हटाने के बारे में पूछे जाने पर मायाराम ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चाहे सोना हो या फिर कोई अन्य आयात, हम सावधानी से चीजों को देख रहे हैं..अगर प्रतिबंध हटाया जाता है तो उसे सोच समझकर किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि चालू खाते के घाटे को काबू में करने को जीत घोषित नहीं की जा सकती क्योंकि देश की आयात पर निर्भरता है और उनमें से कुछ जिंसों में लचीलापन नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 25, 2014, 22:04

comments powered by Disqus