माजदा ने 1,09,000 एसयूवी वाहन वापस मंगाए

माजदा ने 1,09,000 एसयूवी वाहन वापस मंगाए

डेट्रायट : माजदा ने अपनी एसयूवी में जंग लगने वाले हिस्सों को बदलने के लिए 1,09,000 वाहन वापस मंगाये हैं। कंपनी 2001 से 2004 के बीच बिके वाहनों को वापस मंगा रही है ताकि उसके फ्रेम के हिस्सों में जंग की समस्या को दूर किया जा सके।

माजदा ने कहा कि अमेरिकी सुरक्षा नियामक की ओर से दिये गये दस्तावेज में कहा गया है कि फ्रेम में जंग लग सकता है और इससे पहियों का नियंत्रण बिगड़ सकता है। इससे स्टीयरिंग पर से नियंत्रण बिगड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि कंपनी की इन एसयूवी को वाशिंगटन, डीसी के 20 राज्यों में बेचा गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 19, 2014, 20:08

comments powered by Disqus