Last Updated: Sunday, February 23, 2014, 16:48
नई दिल्ली : भारत में विशेषकर महानगरों में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) सबसे पसंदीदा स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यकम है। युनिवर्सिटी सर्च इंजन इंडियाकालेजसर्च द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है।
ज्यादातर स्नातक एमबीए डिग्री हासिल करने की कोशिश करते हैं क्योंकि यह डिग्री उन्हें रोजगार के कई अवसर दिलाती है। इसके अलावा, कई लोगों का मानना है कि एमबीए डिग्री हासिल करना एक बेहतर नौकरी पाने का सबसे अच्छा तरीका है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एमबीए छोटे शहरों की तुलना में महानगरों में अधिक लोकप्रिय है। इंडियाकालेजसर्च के सीईओ अनिरद्ध मोटवानी ने कहा कि भारत में पेशेवर अनुभव रखने वाले लोगों को अनुपात नए स्नातकों की तुलना में कम है।
स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट के निदेशक सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा, एमबीए डिग्रीधारियों को विभिन्न किस्म के रोजगार के अवसर मिलते हैं। अनुमान है कि 70 प्रतिशत वरिष्ठ प्रबंधक या निदेशक मंडल स्तर के लोगों के पास एमबीए की डिग्री है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 23, 2014, 16:48