मर्सिडीज बेंज ने लॉन्च की सी-क्लास ग्रांड एडिशन कार

मर्सिडीज बेंज ने लॉन्च की सी-क्लास ग्रांड एडिशन कार

मर्सिडीज बेंज ने लॉन्च की सी-क्लास ग्रांड एडिशन कारमुंबई : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज नयी सी-क्लास ग्रांड एडिशन कार पेश की। कार के पेट्रोल और डीजल संस्करण की मुंबई शोरूम में कीमत क्रमश: 36.81 लाख रुपये व 39.16 लाख रपये है।

पिछले साल कंपनी की बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 9,003 कारों की रही थी। कंपनी ने पुणे स्थित चाकन संयंत्र से अपनी 50,000वीं कार भी आज पेश की।

वर्तमान में, कंपनी अपने चाकन संयंत्र में सी, ई, एस, एमएल और जीएल क्लास माडलों का विनिर्माण करती है। इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 10,000 कारों की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 29, 2014, 00:08

comments powered by Disqus