Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 19:37

मुंबई : लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज की भारतीय इकाई मर्सिडीज बेंज इंडिया ने आज भारत में ‘एडिशन-सी’ कार पेश की जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 39.16 लाख रुपये है।
कंपनी ने कहा कि एडिशन-सी के तहत भारतीय बाजार के लिए 500 कारें ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। कंपनी ने विश्व में सी-क्लास की एक करोड़ कारों की बिक्री की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए भारत में एडिशन-सी पेश किया है।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ एबरहर्ड कर्न ने यहां संवाददाताओं को बताया, सी.क्लास प्रतिस्पर्धी प्रवेश स्तरीय लग्जरी सेडान कारों में मर्सिडीज-बेंज की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। उन्होंने कहा, सी-क्लास की सफलता का जश्न मनाने के लिए हम अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एडिशन-सी पेश कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 12, 2013, 19:37