Last Updated: Thursday, June 5, 2014, 23:01

नई दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स ने भारती एयरटेल के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कपूर को अपना चेयरमैन नियुक्त किया है। एक सप्ताह पहले सैमसंग इंडिया के पूर्व प्रमुख माइक्रोमैक्स में आए थे। इस तरह माइक्रोमैक्स देश की शीर्ष स्मार्टफोन कंपनी बनने की तैयारी कर रही है। कपूर ने पिछले साल मई में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी से इस्तीफा दिया था। वह देश की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी के प्रवर्तक समूह में भी शामिल हुए हैं।
माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा कि संजय अपने साथ वैश्विक अनुभव ला रहे हैं। माइक्रोमैक्स में हम ऐसा ही कुछ चाहते थे। डेटा का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और तकनीकी रूप से बेहतर उपकरण आ रहे हैं। शर्मा ने कहा कि यह कंपनी का अगले चरण की वृद्धि को आगे बढ़ाने की सोच को दर्शाता है। माइक्रोमैक्स देश की नंबर एक स्मार्टफोन कंपनी बनने की दिशा में अग्रसर है और साथ ही कंपनी पहला ऐसा भारतीय मोबाइल ब्रांड बनना चाहती है, जो वैश्विक स्तर पर सफल हो। माइक्रोमैक्स ने पिछले सप्ताह सैमसंग इंडिया के मोबाइल एवं आईटी कारोबार प्रमुख विनीत तनेजा को अपना सीईओ नियुक्त किया था। मई में उसने भारती एयरटेल के वरिष्ठ कार्यकारी बादल बागड़ी को अपना मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया था। कंपनी को उम्मीद है कि इस कदम से तेजी से बढ़ते खंड में वह अपनी स्थिति मजबूत कर पाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 5, 2014, 23:01