Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 15:00

नई दिल्ली : घरेलू हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया छह इंच का फैबलेट कैनवस डूडल 3 पेश किया है। इसकी कीमत 8,500 रुपये है।
कंपनी ने बयान में कहा कि एंड्रायड जेलीबीन आपरेटिंग प्रणाली पर आधारित इस उपकरण में 1.3 जीएचजेड का ड्यूल प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 4जीबी का रोम तथा 512 एमबी रैम की सुविधा है।
माइक्रोमैक्स के मुख्य विपणन अधिकारी शुभोदीप पाल ने कहा, ‘माइक्रोमैक्स में हम हमेशा कुछ नए की पेशकश करते हैं। सस्ती कीमत में नवप्रवर्तन हमारी मुख्य विशेषता है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 15:00