Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 19:58

नई दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट्स बनाने वाली घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स ने आज ऑक्टा-कोर स्मार्टफोन ‘कैनवास नाइट’ पेश किया। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। कंपनी इस मोबाइल को केवल बेवसाइट्स के जरिये ही बेचेगी। कंपनी के नये फोन में मीडिया टेक-2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है। इसमे 2जीबी की रैम और 5 इंच की स्क्रीन में फुल हाई डेफिनिशन डिस्प्ले है।
माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कैनवास नाइट कंपनी के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगा। नये फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। कैमरे को वाइस से भी कमांड दिया जा सकता है। यह एंड्राएड 2.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 2350 एमएएच की बैटरी है। इसकी इंटर्नल मेमोरी 32 जीबी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 19:11