Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 10:49
लॉस वेगास : भारत की मोबाइल हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स ने सोमवार को अपना नवीनतम टैबलेट ‘लैप टैब’ पेश किया जो विंडोज-8 और एंड्रायड जेलीबीन दोनों ही आपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। यहां चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स शो में पेश किए गए इस टैबलेट को बिक्री के लिए फरवरी की शुरआत में बाजार में उतारा जाएगा।
कंपनी ने कहा, ‘इंटेल प्रोसेसर से युक्त लैप टैब पहला ऐसा टैबलेट है जो विंडोज और एंड्रायड दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।’ ‘कंपनी के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों से लोगों के बीच एक ही उपकरण में दो ऑपरेटिंग सिस्टम की मांग बढ़ी है। हम अगले छह महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई अनूठे उत्पाद पेश करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 10:49