माइक्रोसॉफ्ट के CEO बने भारत में जन्मे सत्या नाडेला

माइक्रोसॉफ्ट के CEO बने भारत में जन्मे सत्या नाडेला

माइक्रोसॉफ्ट के CEO बने भारत में जन्मे सत्या नाडेलान्यूयॉर्क : दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में जन्मे सत्य नाडेला को नया मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) बनाने की आज घोषणा की। हैदराबाद में जन्मे नाडेला इस पद पर स्टीव बामर की जगह लेंगे। कंपनी के बयान में कहा गया है कि सत्या नाडेला माइ्रकोसाफ्ट के तीसरे सीईओ होंगे।

नाडेला (46) ऐसे समय में माइक्रोसॉफ्ट की बागडोर संभालने जा रहे हैं जबकि यह कंपनी उपकरणों तथा क्लाउड बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित कर रही है। नाडेला ने बयान में कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के समक्ष बड़े अवसर हैं लेकिन उनका दोहन करने के लिए हमें तेजी से, मेहनत से काम करना होगा और रूपांतरण जारी रखना होगा।

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक व पूर्व चेयरमन बिल गेट्स ने कहा है, परिवर्तन के इस दौर में माइक्रोसॉफ्ट का नेतृत्व करने के लिए सत्य नाडेला से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं होगा। उन्होंने नाडेला को अभियांत्रिकी कौशल, व्यावसायिक दृष्टिकोण वाला अधिकारी बताया है जिनमें लोगों को साथ लाने की क्षमता है।

क्लाउड एंड इंटरप्राइज ग्रुप के पूर्व कार्यकारी उपाध्यक्ष नाडेला दुनिया के सबसे बड़ी क्लाउड बुनियादी ढांचे में से एक के विकास की अगुवाई कर रहे हैं। गेट्स प्रौद्योगिकी परामर्शक की नयी भूमिका धारण करेंगे तथा कंपनी के उत्पादों व प्रौद्योगिकी के निर्देशन में अधिक समय देंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 21:33

comments powered by Disqus