Last Updated: Friday, January 31, 2014, 12:18

न्यूयार्क: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसाफ्ट भारतीय मूल के शीर्ष अमेरिकी कार्यकारी सत्य नडेला को नया मुख्य कार्यकारी बना सकती है जो लंबे समय से कंपनी का नेतृत्व कर रहे स्टीव बामर की जगह लेंगे और इस तरह कंपनी के अब तक के इतिहास में अपने तीसरे मुख्य कार्यकारी की पांच महीने से चल रही खोज पर विराम लग जाएगा।
मूलत: हैदराबाद के रहने वाले नडेला माइक्रोसाफ्ट के क्लाउड एवं एंटरप्राइज समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं और वह इस शीर्ष पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। वाल स्ट्रीट जर्नल की एक खबर में इस घटनाक्रम से जुड़े लोगों के हवाले से कहा गया कि माइक्रोसाफ्ट कंपनी के अंदरूनी रझान के मुताबिक 46 वर्षीय नडेला के नाम पर अपने आपको केंद्रित कर रही है।
अखबार की खबर के मुताबिक मुख्य कार्यकारी पद के लिए माइक्रोसाफ्ट से बाहर के संभावित उम्मीदवार की तलाश करने से इनकार करने के बाद हालिया हफ्तों में कंपनी के अंदर और इस प्रक्रिया से जुड़े लोगों का रझान नडेला के पक्ष में कंेद्रित हो गया। माइक्रोसाफ्ट का निदेशक मंडल सह संस्थापक बिल गेट्स की जगह नए चेयरमैन की नियुक्ति पर भी चर्चा हो रही है और यह कंपनी के लिए ऐतिहासिक बदलाव होगा।
नडेला पर फिलहाल कंपनी के कंप्यूटिंग प्लैटफार्म, डेवलपर टूल और क्लाउड सेवा की जिम्मेदारी है। इससे पहले नडेला माइक्रोसाफ्ट के 19 अरब डालर के सर्वर एंड टूल्स बिजनेस के अध्यक्ष थे। यदि नडेला को कंपनी का प्रमुख चुना जाता है तो वह गेट्स और बामर के बाद माइक्रोसाफ्ट के 38 साल के इतिहास में सिर्फ तीसरे मुख्य कार्यकारी होंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 31, 2014, 12:18