Last Updated: Friday, February 21, 2014, 18:12

न्यूयार्क : माइकोसाफ्ट के नए सीईओ सत्य नडेला ने कहा है कि स्कूल की क्रिकेट टीम में खेलते हुए उन्हें अपने शुरुआती जीवन में नेतृत्व तथा एक टीम के रूप में काम करने के बार में महत्वपूर्ण सीख मिली।
हैदराबाद में जन्मे नडेला ने अपनी टीम में विश्वास पैदा करने जैसे नेतृत्वकारी गुणों का श्रेय उस सीख को दी जो उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए लीं। एक अमेरिकी अखबार को दिए साक्षात्कार में उन्होंने छोटी उम्र में नेतृत्व के पाठों का ज्रिक करते हुए स्कूल क्रिकेट टीम के एक मैच का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि एक बार वे गेंदबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे लेकिन टीम कप्तान ने उनमें भरोसा नहीं खोया। कप्तान ने उन्हें हटाया लेकिन टीम को एक सफलता मिलते ही उन्हें वापस मौका दिया और इसके बाद उन्होंने कई विकेट चटकाए। उन्होंने कहा कि नेतृत्व के लिए शायद यह पहली चीच होनी चाहिए कि वे अपनी टीम के लोगों का विश्वास बनाए रखें। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 21, 2014, 18:12