मिडकैप, स्मॉलकैप का प्रदर्शन सेंसेक्स, निफ्टी से बेहतर

मिडकैप, स्मॉलकैप का प्रदर्शन सेंसेक्स, निफ्टी से बेहतर

मुंबई : देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गत सप्ताह लगभग आधी फीसदी तेजी दर्ज की गई। इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप का प्रदर्शन सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर रहा। गत सप्ताह क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को शेयर बाजार बंद रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 0.54 फीसदी या 113.86 अंकों की तेजी के साथ 21,193.58 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.63 फीसदी या 39.55 अंकों की तेजी के साथ 6,313.80 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। भेल (4.65 फीसदी), ओएनजीसी (2.71 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.56 फीसदी), आईटीसी (2.19 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे मारुति सुजुकी (1.91 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.91 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.67 फीसदी), एचडीएफसी (1.44 फीसदी) और टाटा पावर (1.10 फीसदी)।

गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों को प्रदर्शन सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर रहा। मिडकैप सूचकांक 2.48 फीसदी या 161.27 अंकों की तेजी के साथ 6,663.76 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 3.56 फीसदी या 224.12 अंकों की तेजी के साथ 6,516.08 पर बंद हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार 26 दिसंबर 2013 को बजट विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया, जिससे अगले दो साल तक शटडाउन की संभावना समाप्त हो गई। इस माह के शुरू में कांग्रेस में दो साल के लिए बजट पर सहमति बनी थी। राष्ट्रपति ने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए हवाई जाने से पहले बजट विधेयक सहित सात विधेयकों पर हस्ताक्षर किया। अमेरिकी सीनेट ने 18 दिसंबर को बजट समझौते को पारित किया था।

बैंक ऑफ जापान की 20-21 नवंबर को हुई बैठक का ब्यौरा बुधवार को जारी हुआ। इसके मुताबिक सभी सदस्य इस बात से सहमत थे कि देश का विकास लंबी अवधि में सकारात्मक दिशा में होने वाला है। तीसरी तिमाही में अमेरिका की विकास दर अनुमान से बेहतर 4.1 फीसदी रही। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 28, 2013, 11:03

comments powered by Disqus