इस सप्ताह लागू होगी 1,000 रुपये की न्यूनतम मासिक पेंशन

इस सप्ताह लागू होगी 1,000 रुपये की न्यूनतम मासिक पेंशन

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा चलाई जाने वाली 1,000 रुपये की न्यूनतम मासिक पेंशन योजना इस सप्ताह अस्तित्व में आ जाएगी। इससे 28 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा, जिन्‍हें फिलहाल अभी इससे कम राशि मिलती है।

प्रस्ताव के अनुसार पेंशनभोगियों को यह लाभ इस साल 1 अप्रैल से मिलेगा। सरकार को 2014-15 से शुरू हो रही इस पेंशन योजना के लिए 1,217 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मुहैया करानी होगी।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा कर्मचारी पेंशन योजना-95 (ईपीएस-95) के अंशधारकों को न्यूनतम 1,000 रुपये की मासिक पेंशन के निर्णय को इस सप्ताह लागू किया जाएगा, क्‍योंकि चुनाव संपन्न हो चुके हैं। एक सूत्र ने कहा कि मंत्रालय ईपीएफओ न्यासियों के उस फैसले को भी अधिसूचित करेगा जिसमें संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को ईपीएफओ के दायरे में लाने के लिए वेतन की सीमा को मौजूदा के 6,500 रुपये मासिक से बढ़ाकर 15,000 रुपये किया गया है। इसके अलावा नियोक्ताओं द्वारा ईपीएफओ को दिए जाने वाले प्रशासनिक शुल्क में कमी के फैसले को भी अधिसूचित किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 00:16

comments powered by Disqus