Last Updated: Friday, March 28, 2014, 18:46
न्यूयार्क : माइ्रकोसाफ्ट के नये सीईओ सत्य नडेला ने कहा है कि मोबाइल व क्लाउड एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। नडेला के इस बयान को कंपनी के लिए एक नयी दिशा के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
नडेला ने क्लाउड तथा मोबाइल पर उनके ध्यान के बारे में पूछे जाने पर कल एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, `मैं क्लाउड तथा मोबाइल पर दो चीजों के रूप में नहीं सोचता। वे एक ही चीज के दो पहलू हैं। क्लाउड का सृजन मोबिलिटी को सक्षम बनाने के लिए हुआ। क्लाउड के बिना मोबाइल डिवाइस का वास्तव में मजा नहीं हैं।`
उन्होंने कहा, `यही वजह है कि मैं उनके बारे में एक साथ बात करता हूं। बिना क्लाउड के मोबाइल सीमित हैं। मोबाइल के बिना क्लाउड एक अदृश्य संभावना है।` क्लाउड से आशय आमतौर पर इंटरनेट पर स्थित रीमोट सर्वर के नेटवर्क का इस्तेमाल से है। इसकी मदद से उपयोक्ता फोटो, डाक्यूमेंट व संगीत का स्टोर कर सकते हैं।
नडेला ने कहा, `सीधी सी बात है, हमारा दृष्टिकोण हर डिवाइस पर श्रेष्ठ क्लाउड कनेक्टेड अनुभव देना है।` माइ्रकोसाफ्ट ने कल एप्पल के आईपेड के लिए अपना आफिस सुइट पेश किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 18:46