मोदी सरकार की नीतिगत घोषणाओं पर रहेगी शेयर बाजार की निगाह

मोदी सरकार की नीतिगत घोषणाओं पर रहेगी शेयर बाजार की निगाह

नई दिल्ली : लोकसभा के चुनावी नतीजे आने के बाद चालू सप्ताह शेयर बाजार में कारोबार सीमित दायरे में रहेगा और निवेशकों का ध्यान नई सरकार की नीतिगत घोषणाओं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल के चयन पर होगी। विशेषज्ञों ने यह राय व्यक्त की है।

आरकेएसवी के सह संस्थापक रघु कुमार ने कहा, ‘‘बाजार की मजबूती कारोबारियों के दिमाग में आखिरी चीज है। हम आने वाले सप्ताहों में बाजार में तेजी की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि बाजार मोदी की अगुवाई वाली भाजपा.राजग नीत सरकार के प्रभावों को अब पूरी तरह ग्रहण चुका है।’’ नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को इतिहास लिखा जब राजग गठबंधन ने तिहरा शतक लगाते हुए 336 सीटों पर विजय हासिल की तथा भाजपा को पहली बार अपने दम पर स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ और कांग्रेस मात्र 44 सीटों पर सिमट गई।

भाजपा को 543 लोकसभा सीटों में से अकेले 282 सीटें मिली हैं। इससे पूर्व राजीव गांधी ने वर्ष 1984 में 417 सीटों पर जबर्दस्त जीत हासिल की थी।

रेलिगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड के खुदरा वितरण विभाग के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा कि अब स्थिर सरकार का मंच सज गया है जो आकर नीतिगत फैसले तेज कर सकती है ताकि वृद्धि को गति दी जा सके। हम उम्मीद करते हैं कि सेंसेक्स कुछ समय तक मौजूदा स्तर पर बना रहेगा और अभी तक हुए लाभ को और पुख्ता करेगा। इसके अलावा बाजार की निगाह महत्वपूर्ण मंत्रालयों के आवंटन पर होगी और नयी सरकार के जुलाई, 2014 में संभावित पहले बजट पर होगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 18, 2014, 12:28

comments powered by Disqus