Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 00:11
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आर्थिक मंत्रालयों के आला अफसरों की बैठक लेंगे ताकि अपनी सरकार के लिए अगले 100 दिन की कार्ययोजना बनाई जा सके। मोदी ने पिछले सप्ताह अच्छे प्रशासन के लिए 10 सूत्री खाका तैयार किया था जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, उर्जा व सड़क क्षेत्रों के साथ साथ बुनियादी ढांचा तथा पर्यावरण क्षेत्र में सुधारों को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी। मोदी ने अपने मंत्रालयों से 100 दिन की कार्ययोजना बनाने को कहा था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी अपनी अपेक्षाएं रख सकते हैं और सचिवों से उनके अनुसार विस्तृत कार्य योजना बनाने को कह सकते हैं। विभिन्न विभागों के सचिवों को बैच (समूहों) में जोड़ दिया गया है। वित्त मंत्रालय में सभी सचिव बैच-ए में होंगे जबकि बिजली, पेट्रोलियम, कोयला, अक्षय उर्जा तथा खान मंत्रालयों के आला अफसर बैच-बी में आएंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 00:11