Last Updated: Friday, December 13, 2013, 22:13
नई दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार का संकेत दिया कि सरकार डीजल जैसे संवेदनशील पेट्रोलिमय उत्पादों की कीमतों में बढ़ाते समय संतुलित रुख अपनाया जाएगा।
सरकार द्वारा योजना आयोग के पूर्व सदस्य किरीट पारेख की अध्यक्षता में गठित एक विशेषज्ञ समिति ने डीजल के दाम में पांच रुपए, मिट्टी के तेल के दाम में 4 रुपए लीटर तथा रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) में 250 रुपए की वृद्धि का जो सुझाव दिया है।
मोइली ने संकेत दिया कि उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए संतुलित रुख अपनाया जाएगा। समिति ने सब्सिडी बोझ कम करने के लिये सब्सिडीयुक्त गैस सिलेंडरों की संख्या चरणबद्ध तरीके से नौ से घटाकर साल में छह करने का सुझाव दिया है।
मोइली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आर्थिक रूप से यह सही निर्णय है लेकिन यह कितना व्यावहारिक है और किस तरह इसे लागू किया जा सकता है, हमें इस पर विचार करना है।’’ मंत्री ने कहा कि समिति द्वारा दिया गया सुझाव बेहद अच्छा है क्योंकि इससे राजकोषीय संतुलन लाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर देश को आगे बढ़ना है, सुधार जरूरी है। लेकिन सवाल यह है कि जो सिफारिशें की गयी हैं, क्या उसे हम लागू कर सकते हैं। हमें उपभोक्ताओं के हित तथा सरकारी राजस्व के बीच संजुलन रखना होगा। रिपोर्ट पर संतुलित विचार अपनाया जाएगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 22:13