Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 22:29
नई दिल्ली : संप्रग सरकार के सत्ता से बाहर होने का अनुमान जताते हुए शोध कंपनी मूडीज एनालिटिक्स ने आज अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि आम चुनावों के बाद अगली सरकार भाजपा की बन सकती है।
मूडीज एनालिटिक्स ने ‘एशिया-प्रशांत परिदृश्य: वर्ष की धीमी शुरूआत’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में मूडीज एनालिटिक्स ने कहा है, ‘मौजूदा कांग्रेस नीत सरकार निराशाजनक रहे दूसरे कार्यकाल के बाद सत्ता से बाहर हो सकती है। अर्थव्यवस्था कमजोर है और व्यापार विश्वास तथा निवेश उस स्तर से काफी नीचे है जो वास्तव में होना चाहिए।’ रिपोर्ट के अनुसार नई सरकार भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बन सकती है।
नौ चरणों में होने वाला लोकसभा चुनाव सात अप्रैल को शुरू होकर 16 मई को मतों की गिनती का काम होने के साथ पूरा होगा। मौद्रिक नीति का जिक्र करते हुए मूडीज एनालिटिक्स ने कहा कि भारत और इंडानेशिया ने चालू खाते के घाटे को पूरा करने और अपनी मुद्रा के समर्थन में ब्याज दरों में वृद्धि की है। ये कदम काफी हद तक सफल रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार भारत का मौद्रिक कार्यक्रम ज्यादा सफल है। सोने के आयात पर पाबंदी के साथ उच्च ब्याज दर से चालू खाते के घाटे को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। देश का चालू खाते का घाटा 2013-14 की चौथी तिमाही में घटकर जीडीपी का 0.9 प्रतिशत रहा जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 6.5 प्रतिशत रहा था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 22:29